पूर्वी चंपारण, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने आम जनता को सूचित किया है कि अब शादी विवाह में पुलिस सुरक्षा हेतु अपने थाने में आवेदन दें,तो पुलिस हर तरह से सुरक्षा देगी। बकायदा इसके लिए आवेदन पत्र की प्रति भी जारी की गई है जो थानाध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए हैं।
आवेदन में शादी विवाह वाले आयोजक , आवेदन स्थल का नाम व पता,मोबाइल नम्बर एवं तिथि व समय को लिखना है। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ नियम व शर्ते भी रखा है।मसलन हर्ष फायरिंग नही करना है,फूहड़ व अश्लील गाना या डांस का आयोजन नही होगा। शराब या कोई भी नशा उक्त समारोह मे प्रतिबंधित रखने की घोषणा करनी होगी। आवेदन की प्रति जिला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर : 9470248818 पर भी भेज सकते हैं। सम्बंधित थाना के द्वारा तय तिथि को आवश्यक सुरक्षा सम्बन्धी कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार