CRIME

मोतिहारी पुलिस ने डेढ करोड़ का स्मैक किया बरामद

बरामद स्मैक

-ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद के विरूद्ध छापेमारी हुआ तेज

पूर्वी चंपारण,23 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गुप्त सूचना पर घेराबंदी करते हुए साढे सात किलो स्मैक बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।

नशे की यह बड़ी खेप नेपाल से भारत लाई जा रही थी।उक्त कारवाई नेपाल सीमा से जुड़े नकरदेई थाना क्षेत्र में हुई है।दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी,कि सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय सूखे नशे का कारोबारी ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद और उसके साथी नेपाल से भारत में नशे की बड़ी खेप लेकर आने वाले है।जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर स्मैक की खेप को बरामद कर लिया। हालांकि इस दौरान नशा कारोबारी नूर मोहम्मद पुलिस पकड़ में नही आ सका।

इस मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की स्मैक को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top