पूर्वी चंपारण,03 दिसबंर (Udaipur Kiran) ।जिला पुलिस की टीम ने दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर निर्ममतापूर्वक बड़ी संख्या में पशुओ को लेकर तस्करी के लिए लायी जा रही है। इसके बाद अग्रतर कारवाई करते हुए पुलिस टीम द्धारा सुगौली टोल प्लाजा के समीप गाड़ी संख्या BR05GD 0952 को रोक कर तलाशी ली गई। जिस पर लदे लगभग 15 पशु और बच्चे दिखे।
ड्राइवर से जब पूछताछ किया गया तो उसने कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया,साथ ही चालक और उप चालक चकमा देकर गाड़ी लेकर भागने का भी प्रयास किया।हालांकि पुलिस टीम ने इन्हे दबोच लिया,और वाहन पर लदे पीछा कर दोनों को पकड़ा। हालांकि इस दौरान इनलोगो ने 12 पशुओं को गन्ने की खेत में छोड़ दिया था।जिसे बरामद कर लिया गया। पकड़े गये पशु तस्कर सुगौली थाना क्षेत्र कसाई टोला के जिसान कुरैशी और बंगरा गांव के इरशाद आलम बताये गये है।जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि पशु तस्करी के धंधे में 10 लोग सक्रिय है।इनकी निशानदेही पर सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार