Bihar

मोतिहारी पुलिस मिर्ची ग्रेनेड व स्प्रे से हुआ लैस

मिर्ची ग्रेनेड का अवलोकन करते एसपी न अन्य पुलिस पदाधिकारी

-पुलिस पर हमला करने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो की अब खैर नही

पूर्वी चंपारण,22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।पुलिस पर हमला करने वाले या कही भी समाजिक सौहार्द बिगाड़ने व दंगा फसाद करने वाले सावधान हो जाए। मोतिहारी पुलिस अब अत्याधुनिक मिर्ची ग्रेनेड व स्प्रे से लैस हो चुकी है।अब पुलिस की सभी गाड़ियों मे आधुनिक तरीके से बना यह चिली ग्रेनेड मौजूद रहेगा।जो मिर्च वाला धुआं निकाल कर फसादियो और बबालियो को नियंत्रित करेगी।

इससे आंखों में तेज जलन होगी। जाहिर है,कि यह ग्रेनेड हाल के दिनों में पुलिस पर हमले की घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा इसे मोतिहारी पुलिस की सेफ्टी असलहों में शामिल किया गया है।डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट विभाग नई दिल्ली द्वारा निर्मित इस मिर्ची ग्रेनेड से पुलिस आत्मरक्षा करते हुए हमलावरों को सबक सिखाएगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top