पूर्वी चंपारण,13 जनवरी (Udaipur Kiran) ।मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स का 27वां वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह का आयोजन शहर के रामसन प्लाजा होटल में संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसरिया,मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।वही चैंबर के पदाधिकारियो ने अतिथियों को बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभा के समक्ष पूरे साल की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।जबकि अध्यक्ष राजीव विजडम ने स्वागत भाषण में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए चार वार्षिक सम्मान प्रदान किए गए।होमियोपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव को उत्कृष्ट नागरिक का सम्मान दिया गया। छतौनी थाना प्रभारी धनंजय कुमार को उत्कृष्ट पुलिस पदाधिकारी, सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार मिश्रा को उत्कृष्ट सरकारी पदाधिकारी और वार्ड नंबर 33 की पार्षद सुधा रोचक झा को उत्कृष्ट वार्ड पार्षद के रूप में सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने चेंबर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि व्यवसायी समाज और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी हैं। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में राहत की योजनाओं और यातायात सुधार पर जोर देते हुए कहा कि व्यावसायियो की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।लघु उधोग भारती के श्याम भीमसरिया ने चेंबर को व्यवसायियों की बुलंद आवाज बताते हुए कहा कि बिहार के उद्यमियों को नई दिशा देने में चेंबर की भूमिका अहम है।
उन्होंने चनपटिया टेक्सटाइल मॉडल की सफलता का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी से मोतिहारी में ऐसे मॉडल स्थापित करने का भी अनुरोध किया।समारोह में नव-निर्वाचित अध्यक्ष अंगद सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते कहा कि अगामी सत्र 2025 में व्यवसायी हित में बेहतर कार्य किया जायेगा।इस मौके महासचिव आलोक कुमार को कार्यभार सौंपा गया। नई चेंबर समिति में सुधीर गुप्ता और सुनील कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अनिल बोहरा सह सचिव और अभिषेक लोहिया कोषाध्यक्ष के रूप में नामित किए गए।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार