CRIME

मां ही निकली 17 दिन की बेटी की हत्यारन

माँ हत्यारन

झुंझुनू, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । झुंझुनू शहर के वार्ड नम्बर 53 नयाबास में रविवार सुबह एक 17 दिन की बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला था। उस बच्ची की हत्यारण उसकी मां ही निकली। उसने परिजनों और पुलिस को खूब गुमराह भी किया लेकिन परिजनों के कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गई। उसने पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद पति की रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह दूसरी बेटी होने से ना खुश थी। इसलिए मौका मिलते ही उसने बेटी को पानी की होद में डाल दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी नारायणसिंह कविया ने बताया कि निशा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या निशा ने यह अपराध अकेले किया या कोई और भी इसमें शामिल था। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी इसलिए शुरुआत से ही परिवार को उस पर शक था। पहले निशा ने झूठी कहानी गढ़ी और परिवार को गुमराह करने की कोशिश की कि कोई उसकी बेटी को उठा ले गया है। लेकिन जब हालात परिजनों को संदिग्ध लगे तो उन्होंने सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार निशा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार शुरुआत में परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस को घटनास्थल की स्थिति देखकर शक हुआ। जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने निशा से सख्ती से पूछताछ की। पहले वह झूठ बोलती रही। लेकिन जब उसकी नणद और अन्य रिश्तेदारों ने उसे घेरकर सवाल किए तो वह टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि उसने खुद अपनी बेटी को पानी की होद में डुबोकर मारा है। इसके बाद पंकज सैनी ने पत्नी निशा उर्फ आचकी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।

पूछताछ में निशा ने बताया कि वह बेटा चाहती थी लेकिन लगातार दूसरी बार भी बेटी हो गई। इससे वह नाराज थी। इसी सोच के कारण उसने 17 दिन की मासूम सोनिया को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला। नयाबास निवासी पंकज सैनी और उसके भाई अनिल सैनी की शादी सात साल पहले सूरजगढ़ की दो बहनों से हुई थी। पंकज सैनी के दो बेटियां दो साल की नाहिरा और 17 दिन की सोनिया थी। अनिल सैनी का एक बेटा हिमांशु (5 साल) और एक बेटी हिमांशी (डेढ़ साल) है। पंकज हलवाई का काम के साथ खेती भी करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top