Bihar

मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बेतिया मे मनाया भूजल संरक्षण सप्ताह

बेतिया मे भूजल संरक्षण सप्ताह मनाया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट ने।

बेतिया, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकताओं ने शनिवार को भूजल सरंक्षण की जोरदार अपील की एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण की महत्ता से जनता को जागरूक किया।

बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया से प्रारम्भ हुए इस विशाल मार्च को मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह समाजिक कार्यकर्ता डॉ अमानुल हक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रस्ट द्वारा ‘भूजल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आम जनता को भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु प्ररित किया जा रहा है।

इस मार्च में मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के सामाजिक कार्यकर्ता हाथों में जल संरक्षण के नारे लिखे प्ले कार्ड्स तथा बैनर्स लेकर पश्चिम चंपारणवासियों को जल संरक्षण एवं जल संचयन के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने सेव वाटर फॉर फ्यूचर,ब्राइट फ्यूचर बिगिन्स विद क्लीन वाटर,जल ही जीवन है,वाटर इज लाइफ एण्ड कन्जर्वेशन इज फ्यूचर,सेव वाटर,कलेक्ट द रेन, प्रोटेक्ट द प्लेन,इफ यू सेव वाटर, वाटर विल सेव यू आदि विभिन्न नारे लिखे पोस्टर द्वारा समाज के लोगों को जागरूक किया।

इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने पॉलीथिन की थैलियों का उपयोग न करना, किसी भी तरह का कचरा नदी या तालाब में न फेंकना, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने आदि विभिन्न तौर-तरीकों द्वारा जल एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति आम जनता को जागरूक किया। साथ ही इसमें किसानों का भी समर्थन मिला है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top