
अयोध्या, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विद्या भारती के विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी निरन्तर दे रहे हैं। यह सभाकक्ष विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उक्त बातें विद्याभारती विद्यालय सरदार गनपत राय सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल रानोपाली में नगर निगम महापौर गिरिश पति त्रिपाठी ने मां सरस्वती सभाकक्ष का बुधवार को लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया ।
इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, हनुमत निवास महंत मिथिलेश नंदनी शरण महाराज,क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती हेमचंद्र,डॉ. शिवकुमार, राजेन्द्र खेतान ,नंद तोदी, प्रधानाचार्य अतुल कुमार अवस्थी सहित छात्रों के अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
