Jharkhand

तांत्रिक सिद्धि के लिए मां ने दी नवजात बच्ची की बलि

मृत पड़ी बच्ची
मृत पड़ी बच्ची

पलामू, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव की एक मां ने अंधविश्वास में पड़कर तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए अपनी ही दूधमुंही एक वर्ष की बच्ची की बलि दे दी। इस घटना से गांव में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल है। पुलिस ने उस मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खरारपर निवासी अरुण राम की 30 वर्षीया पत्नी गीता देवी ने मध्य रात्रि में अपने घर से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर के दूरी पर सिकनी बरवाढोड़ा जंगल की तरफ खिचड़नुमा मिट्टी में अपनी ही एक वर्ष की दूधमुंही बच्ची हत्या कर दफना दिया और रात्रि में आपत्तिजनक तरीके से गांव पहुंची।

पड़ोसी का दरवाजा खटखटायी। पड़ोसी महिला को उस रूप में देखकर डर गया और इसकी सूचना गांववालों को दी। सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं महिला से पूछताछ के बाद बच्ची के शव को बरामद किया। इस संबंध में महिला की सास कौशल्या देवी ने मामला दर्ज कराया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top