मुरादाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां निकाह के छह साल बाद रविवार को पति को छोड़कर चचेरे देवर के साथ फरार हो गई। आरोप है कि युवती ने जाने से पहले पति और परिवार वालों को चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया था। घर से जाते वक्त 65 हजार रुपये और जेवर भी ले गई है। पति ने थाने में तहरीर दी है।
थाना मूंढापांडे के गांव मिलक वीरपुर थान निवासी युवक ने शनिवार को तहरीर में बताया कि उसका निकाह छह साल पहले महानगर मझोला के लाइनपार की रहने वाली एक युवती से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि पत्नी का उसके चचेरे भाई से प्रेम संबंध हो गया। दोनों मोबाइल पर कई—कई घंटे बात करते थे। इस बारे में उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाया पर वह नहीं मानी। इसको लेकर आए दिन उन दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। पति बोला उसकी पत्नी अक्सर उसे व उसके परिवारजनों को धमकी देती थी कि वह चचेरे देवर के साथ भाग जाएगी। रविवार सुबह वह उसे व उसके परिजनों को नशीली चाय देकर घर से 65 हजार रुपये की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि युवक की तहरीर पर मामला दर्ज कर भागी महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल