HimachalPradesh

पीपल वाला में 29 अप्रैल से शुरू होगा मां मंत्रा देवी दुधाधारी देवी का तीन दिवसीय मेला

नाहन, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नाहन उपमंडल की बिक्रम बाग पंचायत स्थित पीपल वाला में इस वर्ष भी मां मंत्रा देवी दुधाधारी देवी का तीन दिवसीय वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर समिति के प्रधान मही पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला 29 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित किया जाएगा।

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुरू हो रहे इस मेले की शुरुआत 29 अप्रैल की शाम माता के भंडारे और भव्य जागरण के साथ होगी। 30 अप्रैल को सुबह हवन-यज्ञ और दोपहर में भंडारे का आयोजन होगा, वहीं शाम को भक्तों के लिए सुंदर और आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी।

1 मई को मेले के अंतिम दिन कुश्ती प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी और शाम को बाबा खाटू श्याम का जागरण होगा। मही पाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में भाग लेकर मां मंत्रा देवी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top