CRIME

पांच लाख रुपये नही देने पर बेटे की हत्या,मां ने लगाया सनसनीखेज आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

– ससुराल में युवक का फंदे से लटकता मिला शव-हत्या या आत्महत्या,तफ्तीश में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला पंचायत के बरकुरवा गांव में युवक की मौत मामले में मृतक की मां ने बड़ा आरोप लगाया है। मां ने कहा है कि हिस्से की जमीन बेचकर ससुराल वालों को 5 लाख नही देने पर ससुराल वालों ने राजकुमार सहनी की हत्या कर दी। मृतक राजकुमार की माँ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है,कि 20 दिसम्बर की सुबह ससुराल आये युवक राजकुमार का फंदे से लटकता शव मिला था , जिसके पास ही मिस फायर लोडेड गोली के साथ देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया था।

इस मामले मे मृतक की माँ सह केसरिया थाने के दरमाहा त्रिलोकवा गांव के रविंद्र सहनी की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी ने बेटे के ससुर दुलारचंद सहनी , ससुर के पिता सरपंच मैनेजर सहनी सहित दुलारचंद के दो बेटे एक बेटी को आरोपित किया है। कहा गया है कि उक्त सभी उसके बेटे को बोले कि अपने हिस्से की जमीन बेच कर 5 लाख दे दो और मेरे घर ही रहो अन्यथा हत्या कर देंगे। इस बात की सूचना पूर्व में राजकुमार ने अपने माता – पिता को दी थी। आरोपियो ने पहले कट्टा से राजकुमार की हत्या का प्रयास किये,जहां गन कीच कर गया तो हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। दो साल पूर्व ही राजकुमार की शादी दुलारचंद सहनी की बेटी मनीषा देवी से हुई थी , जिसे एक पुत्री भी है। बहरहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top