गाजियाबाद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदिरापुरम पुलिस ने छह माह की बच्ची का अपहरण करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि उसका बेटा एक युवती को भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद है। बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए उसने बच्ची का अपहरण किया था। उसे एक व्यक्ति ने बताया था कि वह यदि किसी के अबोध बच्चे से मौलवी के सामने सजदा करादे तो उसका बेटा जेल से बाहर आ सकता है। इसलिए उसने बच्ची का अपहरण किया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार ने बताया की 20 जुलाई को इंदिरापुरम की झुग्गी झोपड़ी बस्ती से एक छह माह की बच्ची का अपहरण हो गया था। बच्ची के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो सलेमपुर देवरिया की रहने वाली इदन खातून नामक महिला का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को वसुंधरा रामलीला मैदान के पास से इदन खातून को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / फरमान अली / दिलीप शुक्ला