RAJASTHAN

बेटियों को बचाने कुएं में कूदी मां, तीनों की मौत

मौत से परिजनों में रुदन मच गया।

करौली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । लांगरा थाना क्षेत्र के पाटीनकापुरा गांव में नहलाते समय पैर फिसलने से दो मासूम बच्चियां कुएं में गिर गई। उन्हें बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी। डूबने से तीनों की मौत हो गई। महिला की शादी को पांच साल हो गए थे।

लांगरा थानाधिकारी वासुदेव बसवाल ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के पाटीनकापुरा गांव में मां और उसकी दो बेटियों की कुएं में गिरने से मौत होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो लोगों की भीड़ लगी हुई थी। ग्रामीणों की सहायता से करीब नौ बजे तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शवों को करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के भाई रामकेश मीणा ने शिकायत दी है। रिपोर्ट में बताया कि मीना (24) पत्नी अतर सिंह मीणा अपनी पुत्री नेहा (4) और कीर्ति (2) के साथ सुबह करीब सात बजे कुएं पर गई थी। जहां दोनों बेटियों को कुएं के पास नहला रही थी। इस दौरान अचानक फिसल कर दोनों बेटियां कुएं में जा गिरी। उनको बचाने के लिए वह भी कुएं में कूद गई। गहरे पानी में डूबने से मां और दो बेटियों सहित तीनों की मौत हो गई। महिला की शादी को पांच साल हो गए थे। मां और दो बेटियों की मौत से परिजनों में रुदन मच गया। पुलिस ने मंडरायल तहसीलदार महेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। महिला का पति मजदूरी करता है। हादसे के समय वह घर पर ही था। तहसीलदार महेंद्र गुप्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top