Uttar Pradesh

1100 मीटर लंबी चुनरी साड़ी से मां गंगा का किया गया अभिषेक

सिद्धनाथ घाट पर मौजूद समाजसेवी और महंत

कानपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जाजमऊ सिद्धनाथ घाट पर श्री गंगा महोत्सव आयोजन के दौरान बुधवार काे मां गंगा का 1100 मीटर लंबी चुनरी साड़ी से अभिषेक किया गया। साथ ही भजन संध्या व महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान साधु संतों ने मां गंगा की महत्ता हमारे जीवन क्या है इसकाे लेकर चर्चा भी करी।

द्वितीय काशी के नाम से प्रसिद्ध जाजमऊ सिद्धनाथ घाट में भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति व मां गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में घाट पर विशाल व भव्य श्री गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मां गंगा का महाभिषेक, सहस्त्रार्चन, चुनरी अर्पण व भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। देर शाम तक महाआरती व विशाल भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम में सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरुण चैतन्य पुरी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी गंगा महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। मां गंगा को 1100 लीटर दूध, सवा कुंतल दही, शहद, शक्कर, चंदन आदि भी अर्पित किया गया। इसके साथ ही 1100 मीटर लम्बी चुनरी साड़ी से अभिषेक किया गया। शाम को भजन संध्या व महाआरती हुई। आज के इस कार्यक्रम में विजय चौरसिया, मनोज शुक्ला काली, महंत, समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्रिवेदी, सांसद रमेश अवस्थी, उजमा सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे। इसमें प्रमुख रूप से अशोक भाटिया, ओम द्विवेदी, बलराम सिंह, राहुल मिश्रा, भानू प्रकाश शुक्ला, अवधेश कटियार, डाक्टर के के शुक्ला, राजीव मिश्रा, भूपेश अवस्थी, दीपू पांडे , शैलेन्द्र त्रिपाठी, आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top