Bihar

बेटे की मौत की खबर सुन सदमे से मां की मौत

नालंदा,बिहारशरीफ 25 मई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गाँव में रविवार को बिजली की करंट से झुलस कर मां और बेटे मौत हो गयी। मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठने से पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। परिवार वालों ने बताया कि स्वर्गीय मुंशी दास के पुत्र जन्मेजय कुमार रविवार को शौच के लिए गाँव से बाहर गौरेया स्थान गए थे। इसी दौरान वे बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ गए, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकंगरसराय में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इथर पुत्र की निधन की खबर सुनकर मृतक की मां मुन्नी देवी का भी हृदयघात से स्वर्गवास कर गयी। रविवार को माँ और पुत्र की अर्थी एक साथ उठी और फतुहा गंगा घाट पर दोनों की चिता एक साथ जलाई गई।बताया जाता हैं कि अधेड़ मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। एकंगरसराय थाना केथानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । परिजनों द्वारा करंट लगने से मौत की बात बताई जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top