Maharashtra

नवी मुंबई में 8 साल की बेटी को 29वीं मंजिल से फेंककर मां ने की आत्महत्या

मुंबई, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । नवी मुंबई फ्लापसे इलाके में स्थित मैराथन नेक्सन ओरा नामक बहुमंजिली इमारत में एक महिला ने गुरुवार को सुबह 8 साल की बेटी को 29वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद महिला ने भी इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पनवेल पुलिस ने मां-बेटी का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पनवेल के पलासपे इलाके में स्थित मैराथन नेक्सन ओरा बिल्डिंग में महिला मैथिली दुवा अपने पति और आठ साल की बेटी के साथ रहती थी। आज सुबह अचानक मैथिली ने अपनी 8 साल की बेटी को बेडरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया। इसके बाद इस महिला ने भी 29वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति काम पर गया था। अब तक छानबीन में पता चला है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। पुलिस टीम इस मामले की हर ऐंगल से छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top