भरतपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । भरतपुर के सेवर में सोमवार काे कमरे की पटि्टयां टूटकर मां-बेटे और बेटी पर गिर गई। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि, बारह साल की एक मासूम गंभीर घायल हो गई।
थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया कि स्टेडियम नगर में सुरेश वैश्य का मकान है। सुबह वह अपने काम पर चला गया। घर पर पत्नी रीना (35), बेटा हितेश (10) और बेटी वर्षा (12) थे। इसी दौरान कमरे की छत की पटि्टयां टूटकर गिर गई। जिससे मां-बेटा और बेटी मलबे में दब गए। तीनों बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आस-पास के लोग बचाने के लिए उनकी ओर दौड़े। लोगों ने मलबे में दबे मां-बेटे और बेटी को बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं वर्षा की हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है। रीना की दो बेटियां घर के बाहर खेलने के कारण बच गई।
सुरेश के रिश्तेदार नीरज ने बताया कि सुरेश के बड़े भाई राधेश्याम का मकान बगल में है। जिसमें निर्माण का काम चल रहा था। छत के लिए पट्टियां डाली जा रही थी। ऐसे में आशंका है कि पट्टियों के वजन से सुरेश के घर के कमरे की छत ढह गई। सुरेश फलों का ठेला लगाता है। उसके तीन बेटियां और एक बेटा था।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित