Uttar Pradesh

अंगीठी जलाकर ताप रही मां बेटी की हालत बिगड़ी, बेटी की मौत

बांदा, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । बांदा जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पडुई में गुरुवार रात कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से 21 वर्षीय युवती प्रियंका की मौत हो गई, जबकि उसकी मां देवकुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना ठंड से बचने के लिए सिगड़ी जलाकर कमरे में तापने के दौरान हुई।

गुरुवार रात करीब 8:30 बजे प्रियंका (21) और उसकी मां देवकुमारी (40) ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में सिगड़ी जलाकर ताप रही थीं। कमरे में खिड़की और वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था, जिससे सिगड़ी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर नहीं निकल सकी। गैस के कारण मां-बेटी का दम घुटने लगा और दोनों बेहोश हो गईं।

काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और तुरंत ट्रामा सेंटर बांदा ले गए। इलाज के दौरान प्रियंका की मौत हो गई, जबकि देवकुमारी का इलाज जिला अस्पताल बांदा में चल रहा है।

नगर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।

मृतका के मामा कैलाश चंद द्विवेदी ने बताया कि प्रियंका अपने परिवार में सबसे बड़ी थी। उसके पिता स्वर्गीय नीलेश की मौत के बाद परिवार ने कठिन हालात में ढाई बीघा जमीन देकर मदद की थी। प्रियंका के अलावा उसका एक भाई और बहन भी हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top