शिवपुरी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी शहर के देहात थाना अंतर्गत लुधावली बाईपास पर लहसुन से भरा हुआ एक ट्रक रोड किनारे बने कच्चे मकान के ऊपर पलट गया। इस ट्रक के पलट जाने से मकान में रह रहे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि गुरुवार शाम को चार बजे लुधावली बाईपास से एक ट्रक तेजी गति से निकल रहा था यह अचानक बेकाबू होकर रोड किनारे बने मकान पर यह पलट गया और इस ट्रक के नीचे दब जाने से एक मां बेटी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि लुधावली बाईपास पर रोड किनारे कुछ कच्चे मकान बने हुए हैं। बताया जाता है कि यह पुराना बायपास है लेकिन अब दिन के समय कम वाहन निकलते हैं लेकिन अचानक यह बड़ा ट्रक यहां से निकला और हादसा हो गया। यह ट्रक लहसुन भरकर निकल रहा था। ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 9423 बेकाबू होकर मकान के ऊपर पलट गया। इस मकान में अमर आदिवासी अपने परिवार सहित रहते हैं। इस दुर्घटना में महिला हरकंवर आदिवासी, बेटी सरोज आदिवासी की मौत हो गई जबकि एक और महिला बेटी काजल और नवल भी घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिस स्थान पर यह घटना हुई वह लुधावली बायपास आइटीबीपी दूरसंचार वाहिनी के केंद्र के पास ही स्थित है। यहां पर हादसे की सूचना मिलने के बाद आईटीबीपी जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर की मकान के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोड किनारे यहां पर मकान बने हुए हैं तभी ट्रक तेज गति से पलटा और यह हादसा हुआ।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता