देवरिया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । गौरी बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, गौरी बाजार थाना क्षेत्र में सुपरी बुजुर्ग के रहने वाली रुखसाना (60) अपनी बेटी बेटी अब्राहम निशा (21) संग कही जाने के लिए निकली थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक आयी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दी।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक / दीपक वरुण / राजेश