RAJASTHAN

प्रसव के दौरान मां और बच्चे की मौत

परिजनों की रिपोर्ट पर जांच करती पुलिस।

बाड़मेर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में चार बच्चों की मां की प्रसव के दौरान बच्चे सहित मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर व हॉस्पिटल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। नवजात का शव धोरीमन्ना हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाया गया। वहीं मां को बाड़मेर रेफर किया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि पुलिस को बामरला निवासी पारसराम पुत्र मोहनलाल ने रविवार को रिपोर्ट दी। जिसमे बताया कि 22 फरवरी को शाम पांच बजे बामरला से प्रसूता पत्नी पवनी (32) को पीड़ा होने पर धोरीमन्ना उप जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों व स्टॉफ ने लेबर रूम में भर्ती कर दिया। जांच करने के बाद बोला गया कि नॉर्मल है। पवनी को ज्यादा दर्द होने पर डिलेवरी रूम में ले गए। डॉक्टर अशोक गोदारा व स्टाफ ने परिजनों को बाहर भेज दिया। सुबह करीब चार बजे पवनी के चिल्लाने की आवाज सुनकर दो महिलाएं अंदर गई। डॉक्टर और स्टॉफ की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई। वहीं पवनी बेहोश हो गई। डॉक्टरों ने एंबुलेंस बुलाकर गेट पर लगाकर जबरदस्ती बहते खून के साथ पवनी को एम्बुलेंस से बाड़मेर रेफर कर दिया। नवजात शिशु को मांगा तो डॉक्टरों ने शिशु को देने से मना कर दिया। कहा कि आप जल्दी बाड़मेर पहुंचो।

बाड़मेर हॉस्पिटल सुबह पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर माेर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top