परिजनों ने लगाए डॉ. पर लापरवाही बरतने के आरोप, अस्पताल में हंगामा कर शीशे तोड़े
पुलिस ने डाक्टरों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया
कैथल 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चीका के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। परिजनों को जैसे ही बच्चा और मां की मौत की होने की जानकारी मिली तो वे बिफर पड़े और उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया और वहां पर लगे दरवाजे व खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। जच्चा और बच्चा की मौत होने के बाद अस्पताल के डाक्टर सहित पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया।
शनिवार शाम को गांव कल्लर माजरा डेरा बाजीगर निवासी विजय अपनी 24 वर्षीय पत्नी सुनीता की डिलवरी के लिए सार्थक अस्पताल में लेकर आया था। अस्पताल में मौजूद महिला डॉक्टर ने सुनिता की नार्मल डिलवरी करवाने का प्रयास किया। आरोप है कि महिला डॉ. ने जबरदस्ती बच्चा जनवाने का प्रयास किया और इसी खींचतान में बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे पटियाला के लिए रैफर कर दिया लेकिन पटियाला पहुंचने से पहले ही महिला की भी मौत हो गई। सार्थक अस्पताल के डाक्टरों को जैसे ही बच्चे के बाद महिला की भी मौत होने की सूचना मिली तो वे अस्पताल को छोडक़र फरार हो गए। बच्चा जच्चा की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल जमकर हंगामा किया और वहां पर लगे शीशे तोड़ डाले।
मृतक महिला के ससुर सुखा राम ने चीका थाना में लिखित शिकायत दे अस्पताल के संचालक डॉ. परमजीत सिंह व महिला डॉ. अनु सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग की है। पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम करवा शवों को परिजनों को सौंप दिया है। चीका थानाा प्रभारी सुरेश कुमार नेे बताया कि मृतक महिला के ससुर सुखा राम की शिकायत पर अस्पताल के डाक्टर के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 106 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। सार्थक अस्पताल के डाक्टरों की डिग्री की जांच के लिए डाक्टरों का पैनल बनाने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। जांच में जो भी सबूत सामने आएंगे उसी के अनुसार आगामी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज