West Bengal

घरेलू हिंसा के मामले में बांकुड़ा जिला सुधार गृह में बंद है ज्यादातर महिलाएं

घरेलू हिंसा के मामले में बांकुड़ा जिला सुधार गृह में बंद है ज्यादातर महिलाएं

बांकुड़ा, 27 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग की के टीम ने मंगलवार को बांकुड़ा जिला सुधार गृह का दौरा करने के सनसनीखेज दवा किया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य अर्चना देवी ने बताया कि बांकुड़ा जिला सुधार गृह में 26 महिला कैदी हैं। इन 26 में से लगभग 20 महिलाएं घरेलू हिंसा की आरोपित हैं। इनमें से अधिकांश पर हत्या का आरोप है। सभी आठ सजायाफ्ता महिला कैदियों पर घरेलू हिंसा और हत्या के आरोप हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग का दावा है कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि घरेलू हिंसा उस बिंदु पर पहुंच रही है जहां यह हत्या तक पहुंच रही है। महिला आयोग का मानना है कि इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है।

दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बांकुड़ा सुधार गृह में महिला कैदियों की रहने की स्थिति और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। इसके बाद अर्चना देवी एक के बाद एक महिला कैदियों के घरेलू हिंसा में शामिल होने पर चिंता व्यक्त करती नजर आईं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top