Maharashtra

सीसी रोड का अधिकांश काम पूरा

मुंबई, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुंबई को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए शहर व उपनगरों में सड़कों के सीमेंट कांक्रिटीकरण काम चल रहा है। मुंबई महानगरपिलका ने दावा किया है कि इस साल सीसी रोड का काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा हो जाएगा। अधिकांश सड़कों का काम पूरा हो चुका है।

इस वर्ष के मानसून से पहले यानी 31 मई 2025 तक चल रहे अधिकांश सीसी रोड का काम पूरा करने का लक्ष्य मनपा ने निर्धारित किया है। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संबंधित मनपा अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर नियमित जांच कर रहे हैं। कोई गलती पाए जाने पर आर्थिक दंड लगाने सहित संबंधितों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। पीक्यूसी एक उच्च गुणवत्ता वाला सीमेंट कंक्रीट है जिसका उपयोग सड़क आधार निर्माण के लिए किया जाता है। इस कंक्रीट का उपयोग विशेष रूप से सड़कों को मजबूत, टिकाऊ और गड्ढा मुक्त बनाने के लिए किया जाता है। पिछले सात दिनों में 2,650 रेडी मिक्स कंक्रीट मिक्सर वाहनों का उपयोग करके काम को गति दी गई है। औसतन 378 रेडी मिक्स कंक्रीट मिक्सर वाहनों ने हर दिन फुटपाथ गुणवत्ता वाले कंक्रीट की आपूर्ति की है। इसके तहत कुल 18,560 घन मीटर पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट (पीक्यूसी) का उपयोग करके सड़कों की कंक्रीटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।

मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मानसून से पहले चल रहे अधिकांश कार्यों को पूरा करने और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहा है। कई स्थानों पर सीसी रोड का काम पूरा हो चुका है। कंक्रीट सड़कें डामर सड़कों की तुलना में अधिक समय तक चलती हैं। वे भारी यातायात और मौसम परिवर्तन का बेहतर ढंग से सामना कर पाती हैं। एक बार कंक्रीट सड़क बन जाने पर उसकी रखरखाव लागत बहुत कम हो जाती है। समय-समय पर मरम्मत की आवश्यकता भी कम हो जाती है। मुंबई की भौगोलिक स्थिति, बारिश, यातायात भार आदि को ध्यान में रखते हुए डामर की बजाए सीसी रोड बेहतर विकल्प है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top