लंदन, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट के बाद बायें हाथ की युवा स्पिनर एमी मैग्वायर को आयरलैंड की टीम ने रिप्लेस करने की योजना बनाई है। भारत के खिलाफ चल रहे एकदिनी श्रृंखला के लिए मैग्वायर के स्थान पर जेनेवीव मॉरिससी को टीम में मौका मिला है।
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्वकप 2025 की इवेंट तकनीकी समिति ने आयरलैंड टीम में एमी मैग्वायर के प्रतिस्थापन (रिप्लेसमेंट) के रूप में जेनेवीव मॉरिससी को मंजूरी दी है।
दरअसल, किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए प्रतिस्थापन वाले खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्वकप 2025 की इवेंट तकनीकी समिति में स्नेहल प्रधान (आईसीसी मैनेजर – महिला क्रिकेट), गुरजीत सिंह (आईसीसी मैनेजर – इवेंट ऑपरेशंस), दिनेश मुथुरमन (मलेशिया क्रिकेट एसोसिएशन – टूर्नामेंट निदेशक) और जूलिया प्राइस (स्वतंत्र) शामिल हैं।
बतादें कि बीते 10 जनवरी 2025 को राजकोट में भारत के खिलाफ सीनियर महिला मैच में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए मैग्वायर की रिपोर्ट की गई थी। ऐसे में उन्हें 14 दिनों के भीतर (जो कि इवेंट के बीच में है) अपना मूल्यांकन पूरा करना होगा। इसी बता को ध्यान में रखते हुए उनके प्रतिस्थापन के लिए आयरलैंड के अनुरोध को आवश्यक माना गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय