रायगढ़, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जय सिंह तालाब में मॉर्निंग करने वाले युवाओं, बुजुर्गो तथा महिलाओं ने झारखंड चुनाव में व्यस्त विधायक ओपी चौधरी से वीडियो कॉलिंग के जरिए आज चर्चा की और जय सिंह तालाब की बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक एवं सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा जल्द ही इस तालाब का रख रखाव दुरुस्त किया जाएगा।
झारखंड चुनाव प्रचार में जीत के प्रति आश्वस्त दिखे विधायक ओपी ने कहा जनता की बुनियादी समस्याओं का हल उनकी प्राथमिकता में शामिल है । वरिष्ठ नागरिक गौरीशंकर गोयल ने विधायक ओपी से यह उम्मीद जताई है कि वे जल्द ही यहां की मौजूदा समस्याओं का निराकरण करवा देंगे। वही सुशील, दीपक नटवर, अजय अग्रवाल, राजेंद्र मोड़ा अंकिता तिवारी सहित मौजूद लोगों ने भी विधायक ओपी से चर्चा की।
मॉर्निंग वाकर्स ने जय सिंह तालाब की साफ सफाई, व्यायाम हेतु मशीनों का रख रखाव, मंदिर का पुनर्निर्माण, वाकिंग हेतु जमीन का समतली करण,शौचालय की साफ सफाई, विद्युती करण जैसे बिंदुओं पर कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई गई। शहर के मध्य स्थित जय सिंह तालाब शहरवासियों के लिए वाकिंग जोन है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष बुजुर्ग युवा बच्चे सुबह शाम नियमित आना जाना करते है। मॉर्निंग वॉक से जुड़ी स्थानीय जनता ने विधायक ओपी से तालाब की समस्याओं के निराकरण की उम्मीद जताई है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान