
मुरैना, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जौरा रोड पर शनिवार को दोपहर में मोटर साइकिल में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गई।
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लक्ष्मी प्रजापति अपने पति मनोज प्रजापति के साथ मोटर साइकिल से अपनी बूआ सास के गांव टिकटौली जा रही थी। जब ये जौरा रोड स्थित शहनाई रिसॉर्ट के सामने से होकर गुजर रहे थे उसी समय पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे लक्ष्मी के उपर से ट्रक का पहिया निकल गया। जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
