Madhya Pradesh

मुरैना: दुष्कर्मी को आजीवन कारावास

मुरैना, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश जौरा द्वारा मंगलवार को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आरोपित को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दंडित किया है।

मीडिया प्रभारी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि अभियोक्त्री अपने माता पिता के साथ थाना जौरा में उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया था। थाना क्षेत्र कस्बा में 14 साल की अभियोक्त्री अपनी माँ व छोटे भाई के साथ रहती है, पीडि़ता के पिता मजदूरी हेतु शिवपुरी में रहते थे तथा बड़ा भाई दिल्ली में काम करता था। घर पर मुंहबोला चाचा दीनदयाल शर्मा भी रहता था। 02 सितंबर 2019 को पीडि़ता की माँ पूरी बेलने क्षेत्र में चली गई थी तब उसी रात को 12 बजे घर के अंदर कमरे में जब पीडि़ता अपने छोटे भाई के साथ सो रही थी तो दीनदयाल उर्फ कल्लो (41) पुत्र रामू शर्मा निवासी ग्राम नरहेला आया और पीडि़ता को जगाकर बाहर वाले कमरे में ले गया और गलत्त काम करने लगा। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो दीनदयाल ने जबरदस्ती पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाये। उसके बाद पीडि़ता को दीनदयाल ने धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर देगें। जब दूसरे दिन माँ आई तो डर के कारण अभियोक्त्री ने कुछ नहीं बोला, क्योंकि आरोपी दीनदयाल घर मे ही रहता था, फिर मौका पाकर माँ को सारी बात बताई तब पिता को बुलाकर रिपोर्ट की गई।

विवेचना में पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर तथा आरोपी दीनदयाल को गिरफ्तार कर चालान पेश न्यायालय में किया। न्यायालय में विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक गिरजेश खत्री ने प्रलेख पर आये तथ्य एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसले प्रस्तुत कर अभियोजन कहानी को प्रभावी बल दिया। जिस पर न्यायालय ने अभियोजन के तर्क को प्रभावी मानकर आरोपी दीनदयाल शर्मा को आजीवन कारावास व 10000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। आरोपी सजा सुनकर घटघरे में नम आंखों में आंसू लेकर खड़ा रहा। फिर सीधा जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top