Madhya Pradesh

मुरैना: अब 21 सितंबर से कैलारस जाएगी मेमू ट्रेन

मुरैना, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर से जौरा के बीच दौड़ रही मेमू ट्रेन को कैलारस तक ले जाने के लिए मुरैना-श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह के प्रयास रंग लाए है। उत्तर मध्य रेलवे ने 21 सितंबर से मेमू ट्रेन को ग्वालियर से कैलारस तक चलाए जाने के आदेश जारी कर दिए है। ट्रेन के कैलारस तक जाने से अब कैलारस के साथ सबलगढ़ तक के लोगों को रेल आवागमन की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

ग्वालियर-श्योपुर नैरोगेज को ब्रॉडगेज में परिवर्तित कराने के लिए कई साल पहले तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर से सबलगढ़ के बीच नैरोगेज ट्रेन में सफर कर आंदोलन किया था। जिसके बाद इस ट्रेक के परिवर्तन को रेलवे ने मंजूरी दी थी। ट्रेक तैयार होने के बाद ग्वालियर से जौरा के बीच तीन मेमू ट्रेनों का संचालन जारी है। वहीं कैलारस तक ट्रेक तैयार होने के बाद भी ट्रेन नहीं जा रही थी। जनता की मांग पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मेमू ट्रेन को ग्वालियर से कैलारस तक चलाने की मांग की थी।

शिकारपुर-लालौर फाटक पर बनेंगे रेलवे ओव्हरब्रिज: सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने आमजन को आवागमन की सुविधा के मद्देनजर लालौर एवं शिकारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर डीआरएम झांसी को पत्र लिखा था। जिसके संदर्भ में डीआरएम झांसी ने सांसद श्री तोमर को पत्र भेजकर बताया है कि दोनों क्रॉसिंग पर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुके है। रेलवे की ओर से कोलकाता की फर्म हिंदुस्तान स्टील वर्क कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को टेंडर प्रक्रिया के जरिए कार्य आवंटित भी किया जा चुका है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top