Madhya Pradesh

मुरैना: बदमाशों ने दो घरों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, युवक घायल

मुरैना: बदमाशों ने दो घरों पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, युवक घायल

मुरैना/पोरसा, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । रविवार देर रात आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद युवकों ने पोरसा शहर के दो स्थानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। अलग-अलग दो घरों पर चलाई गई गोलियों से एक युवक हल्का घायल हो गया। वहीं हथियारबंद युवकों ने एक कार व लोडिंग वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने चले हुये राउण्ड के खोखे बरामद किये हैं। साेमवार सुबह पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इन बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। यह विवाद आरोपियों के सहयोगी द्वारा भेजी गई चावल की गाड़ी को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हुआ है।

आरोपितों को संदेह है कि पोरसा थाना क्षेत्र के किर्रायच रोड़ निवासी आकाश तोमर द्वारा उनका वाहन पकड़वाया है।

क्षेत्र में चर्चा है कि आकाश भी चावल के क्रय विक्रय का काम करता है। बीती रात आकाश तोमर के घर पहुंचकर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने गोलियां चलाईं। पीडि़त के अनुसार एक गोली खिडक़ी से होती हुई कम्बल को भेदती हुई हाथ को टच करती हुई निकल गई, जिससे वह घायल हो गया।

बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी के निशान घर के गेट, दीवार तथा अन्य स्थानों पर देखे जा रहे हैं। आकाश तोमर के यहां पानसिंह जाटव लोडिंग वाहन चलाने का काम करता है। बदमाशों ने आकाश के घर फायरिंग व कार को क्षतिग्रस्त करने के बाद पान सिंह के घर भी गोलीबारी की। यहां खड़ी लोडिंग वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आज सुबह आकाश तोमर व उसके सहयोगी पुलिसके पास पहुंचे, पीडित की शिकायत पर पोरसा पुलिस द्वारा चार नामदर्ज आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top