Madhya Pradesh

मुरैना: सीएमएचओ ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते सीएमएचओ

मुरैना, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय ने बुधवार को सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मेटरनल हैल्थ, परिवार कल्याण, आयुष्मान टीकाकरण कार्यक्रम, दस्तक अभियान, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, एड्स कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, सीएम हैल्पलाइन, राष्ट्रीय वैक्टर जनित कार्यक्रम के तहत डेंगू, मलेरिया महामारी नियंत्रण कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान कम उपलब्धि पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं सुधार करने के निर्देश दिये। सुधार न होने की स्थिति में आगामी बैठक में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आकांक्षी ब्लॉक पहाडग़ढ़ में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होनें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितम्बर एवं 13 सितम्बर 2024 को मॉपअप राउण्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सम्पूर्ण तैयारी करने निर्देश दिये। बैठक में सभी कार्यक्रम अधिकारी, मीडिया अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top