-10 सितंबर को जिले भर में चलेगा अभियान
मुरैना, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कृमि दिवस मुरैना जिले में 10 सितम्बर को मनाया जायेगा। इस अवसर पर 01 साल से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितम्बर एवं 13 सितम्बर को मॉपअप दिवस का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि दिवस के सफल संचालन के लिये स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से संचालन किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओ प्राईवेट, अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्र शासित शालाओ, मदरसो स्थानीय निकाय शालाओ आंगनबाडी केन्द्रों में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी।
इसके लिये विकासखण्ड स्तर पर नोडल शिक्षक, सीएचओं, एएनएम एवं आशा का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
10 सितम्बर छूटे हुये बच्चों को 13 सितम्बर को मॉपअप राउड के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। शालाओ, आंगनबाडी केन्द्रों शिक्षकों तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता की निगरानी में विभिन्न हितग्राही वर्ग को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जायेगा। 01 से 02 बर्ष के बच्चों को 400 मि.ग्रा. आधी गोली एवं दो चम्मचों के बीच चूरा करके साफ पानी में मिलाकर खिलाई जायेगी। 02 से 03 वर्ष के बच्चों 400 मि.ग्रा की पूरी गोली चबा-चबाकर खिलाई जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल ने बताया कि कृमि बच्चों के पेट में पहुंच सकते है। नंगे पैर खेलने से, बिना हाथ धोये खाना खाने से, खुले में शौच करने से, साफ-सफाई न रखने से होते है। कृमि होने से खून की कमी (एनीमिया) कुपोषण, भूख न लगना, थकान, बैचेनी, पेट दर्द, उल्टी और दस्त होना, मल में खून आना आदि हानिकारक प्रभाव पड़ते है। बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से कई तरह के लाभ होते है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, खून की कमी में सुधार होता है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा