मुरैना, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के नगरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित लोडिंग वाहन ने शुक्रवार को एक पांच वर्षीय बालक की जान ले ली। पुलिस ने लोडिंग वाहन जप्त कर लिया है।
नगरा थाना क्षेत्र के धोर्रा निवासी कान्हा पुत्र सुभाष सिंह तोमर उम्र 5 वर्ष आज शुक्रवार को पैदल-पैदल कोचिंग से वापस आ रहा था। अभी सामने से आ रहे पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एम 07 जीए 9198 ने बच्चे में टक्कर मार दी। जिससे कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल कान्हा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। नगर पुलिस ने वाहन को जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा