Madhya Pradesh

मुरैना: बसपा नेता की सड़क हादसे मेें मौत

मुरैना, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी की स्थानीय इकाई के नेता डॉ रामबरन सखबार की सड़क हादसे में मंगलवार की सुबह मौत हो गई। घटना अंबाह कस्बा स्थित जग्गा चौराहे पर घटित हुई।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सात बजे के करीब बसपा नेता डॉ रामबरन सखबार मोटर साइकिल से कस्बे में ही कहीं जा रहे थे। जब वह कस्बा स्थित जग्गा चौराहे के पास से होकर गुजर रहे थे, उसी समय तेज गति से आ रही कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बसपा नेता को तुरंत अंबाह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर घटना घटित होने के बाद चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार चालक को पकडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। सड़क हादसे की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top