Madhya Pradesh

मुरैनाः लकड़बग्घा के हमले से घायल बालक की मौत, बालिका सहित दो घायल

लकड़बग्घा के हमले से बालक की मौत, बालिका सहित दो घायल

मुरैना, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जंगली जानवर लकड़बग्घा के हमले से घायल बालक की शुक्रवार देर रात उपचार दौरान मृत्यु हो गई, वहीं बालिका व उसका ताऊ जीवन व मौत से अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा हमलावर लकड़बग्घा को खेतों की ओर जंगल की तरफ खदेड़ दिया था। कुछ देर बाद तेज गति से आया लकड़बग्घा ने एक बार फिर ग्रामीणों पर हमला किया। सतर्क ग्रामीणों ने एकत्रित होकर लकड़बग्घा को खदेड़ दिया। कुछ देर बाद जंगली जानवर के हमले से भयभीत ग्रामीण एकत्रित होकर जंगल किनारे खेतों को देखने गये। वहां लकड़बग्घा मृत अवस्था में मिला।

जंगली जानवर लकड़बग्घा के द्वारा हमला किये जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी।

जिले के रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बामसोली के मजरा टोला बातेड़ स्थित परमेश्वर की खोज अनन्तर्गत भोगीराम कुशवाह तथा कल्ला कुशवाह का परिवार खेतों पर झोंपड़ीनुमा घरों में निवास कर रहे हैं। विगत दिवस दोपहर जंगली जानवर लकड़बग्घा ने कल्ला कुशवाह की झोंपड़ी में हमला कर दिया। इस दौरान झोंपड़ी में बालिका प्राचना कुशवाह उम्र 5 वर्ष तथा उसका भाई शिवम कुशवाह उम्र 11 वर्ष पुत्र कल्ला कुशवाह खेल रहे थे। लकड़बग्घा द्वारा दोनों बच्चों पर हमला कर दिया।

भयभीत बच्चों की चीख सुनकर ताऊ भोगीराम कुशवाह बचाने पहुंचे।

लकड़बग्घा ने बच्चों को छोडक़र उन पर हमला कर दिया। इस दौरान एकत्रित होकर आये अन्य ग्रामीण द्वारा हल्ला करने पर लकड़बग्घा जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों द्वारा तत्काल थाना रामपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को सबलगढ़ के चिकित्सालय में दाखिल कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुये इलाज के लिये ग्वालियर भेज दिया गया। शुकवार देर रात उपचार शिवम कुशवाह की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है।

लकड़बग्घा द्वारा विगत दिवस ही एक बार फिर ग्रामीणों पर हमला किया था, लेकिन ग्रामीणों के सतर्क होने पर लकड़बग्घा किसी को भी घायल करने में सफल नहीं हो सका बल्कि ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को जंगल की ओर खदेड़ दिया। गांव में जंगली जानवर लकड़बग्घा द्वारा एक ही दिवस में दो बार हमले किये जाने से ग्रामीण दहशतजदा हो गये। कुछ देर बाद खेतों पर काम करने के उद्देश्य से एकत्रित होकर गये ग्रामीणों को लकड़बग्घा जंगल में मृत अवस्था में मिला। सम्पूर्ण घटना की जानकारी पुलिस के साथ-साथ वन विभाग को भी दे दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top