Madhya Pradesh

मुरैना: बोलेरो खाई में गिरी, युवक की मौत

बीच सड़क पर पलटा ट्रक

मुरैना, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । पहाडग़ढ़ क्षेत्र के धौंधा-बुढेरा गांव के बीच में सोमवार को एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें उसमें बैठे दुर्गेश शाक्य पुत्र रामहेत शाक्य उम्र 30 वर्ष निवासी कन्हार की मृत्यु हो गई।

इस हादसे में कुबेर सिंह बघेल उम्र 30 वर्ष पुत्र रामजीलाल बघेल निवासी कन्हार, धनीराम शाक्य पुत्र रमेश शाक्य 32 वर्ष, वीरेंद्र सिंह बघेल पुत्र रामजीलाल बघेल, अजमेर सिंह बघेल पुत्र रामजीलाल बघेल उम्र 30 वर्ष घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर पहाडग़ढ़ के समीप ईटों से भरा ट्रक पलट गया। यह ट्रक उत्तर प्रदेश के कोसी आया था जो क्षेत्र के बेड़ा बैढ़ार गांव जा रहा था। हस हादसे में चालक को मामूली चोट आई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top