Madhya Pradesh

मुरैना: बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौत

हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कार्यवाही करती हुई

– 7 मई को हुई थी शादी, पत्नी को पेपर दिलाने ले गया था पति

मुरैना, 13 मई (Udaipur Kiran) । छह दिन पूर्व विवाह बंधन में बंधी एक महिला का पति सड़क हादसे में चल बसा। बाईक पर सवार होकर जा रहे नव युगल जोड़े को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक युवक अपनी पत्नी को पेपर दिलाने ले गया था। घटना कैलारस थाना अंतर्गत कूटरावली- सेमई के बीच एम एस रोड पर मंगलवार को घटित हुई।

घाड़ौर गांव निवासी संदीप जाटव पुत्र मान सिंह जाटव उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी आरती को बाइक से बीए के पेपर दिलाने सबलगढ़ ले गया था। पेपर देने के बाद संदीप व आरती मोटर साइकिल से वापिस एमएस रोड से होते हुए आ रहे थे। जब ये कूटरावली और सेमई गांव के बीच थे, तभी कैलारस से सबलगढ़ की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप जाटव की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे मुरैना रेफर किया गया। उधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया। मृतक संदीप के पिता मान सिंह जाटव ने बताया कि छह दिन पूर्व ही 7 मई को संदीप और आरती का विवाह हुआ था।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Madhya Pradesh

मुरैना: बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौत

हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कार्यवाही करती हुई

– 7 मई को हुई थी शादी, पत्नी को पेपर दिलाने ले गया था पति

मुरैना, 13 मई (Udaipur Kiran) । छह दिन पूर्व विवाह बंधन में बंधी एक महिला का पति सड़क हादसे में चल बसा। बाईक पर सवार होकर जा रहे नव युगल जोड़े को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक युवक अपनी पत्नी को पेपर दिलाने ले गया था। घटना कैलारस थाना अंतर्गत कूटरावली- सेमई के बीच एम एस रोड पर मंगलवार को घटित हुई।

घाड़ौर गांव निवासी संदीप जाटव पुत्र मान सिंह जाटव उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी आरती को बाइक से बीए के पेपर दिलाने सबलगढ़ ले गया था। पेपर देने के बाद संदीप व आरती मोटर साइकिल से वापिस एमएस रोड से होते हुए आ रहे थे। जब ये कूटरावली और सेमई गांव के बीच थे, तभी कैलारस से सबलगढ़ की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप जाटव की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे मुरैना रेफर किया गया। उधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया। मृतक संदीप के पिता मान सिंह जाटव ने बताया कि छह दिन पूर्व ही 7 मई को संदीप और आरती का विवाह हुआ था।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top