Madhya Pradesh

मुरैनाः तेज रफ्तार ट्रक ने शौच करने जा रहे व्यक्ति को कुचला, मौके पर मौत

हादसे के बाद शव को अस्पताल ले जाते हुए एम्बुलेंस

मुरैना, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सराय छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने शौच के लिए गए व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम बंधा निवासी रमेश शर्मा पुत्र परमानंद शर्मा गुरुवार सुबह शौच के लिए निकला था, तभी सड़क पर जाते हुए तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे में रमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

एक बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत

वहीं, जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य घटना में एक बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बागचीनी थाना क्षेत्र के पुरा गांव में पेट्रोल पंप के पास धर्मसिंह सिकरवार पुत्र मानसिंह सिकरवार बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात सड़क पर जा रहे थे। उन्हें तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बागचीनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top