Haryana

कांग्रेस की टिकट के आए दो हजार से ज्यादा आवेदन, अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ी

चंडीगढ़, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट के लिए दो अब तक दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन आ चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं की मांग पर टिकट आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त

तक बढ़ा दी है।

बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन होने के कारण कांग्रेस मुख्यालय पर आवेदकों की भारी भीड़ जुटी रही। बुधवार तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राज्य विधानसभा की 90 सीटों के लिए अब तक दाे हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बाद में कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रदेशा कांग्रेस ने अब आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी है।

पार्टी के पास कई क्षेत्राें से यह रिपोर्ट आई थी कि अभी और भी आवेदन आ सकते हैं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के अनुसार चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अंतिम दिन से पूर्व अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के लिए 20 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए आवेदन की फीस पांच हजार रुपये निर्धारित की हुई है। कांग्रेस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एससी के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक आवेदन आ रहे हैं। अकेले नीलोखेड़ी हलके में 50 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

(Udaipur Kiran) शर्मा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top