CRIME

महिला के खाते से दो लाख से अधिक रुपये पार

हमीरपुर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग साईबर अपराधों का शिकार हो रहे हैं ऐसे ही मामले में महिला के खाते से यूपीआई के माध्यम से दो लाख दस हजार रुपये पार कर दिए। शुक्रवार को महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मौदहा कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी सुनीता देवी पत्नी मीखा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका खाता कस्बे के भारतीम स्टेट बैंक मौदहा शाखा में है जिसका काफी लम्बे समय से उसके द्वारा संचालन किया जा रहा है। लेकिन बीते 13 अगस्त से 25 दिसंबर के दर्मियान उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई पेमेंट के माध्यम से दो लाख दस हजार रुपए निकाल लिए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जानकारी हुई है महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है मामला साईबर सेल को भेजा गया है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top