मुंबई, 2 मार्च (Udaipur Kiran) ।पालघर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। अब चोर भगवान मंदिरों को भी निशाना बनाने में जुट गए है। यहां के चिंचणी इलाके में बेहद शर्मसार करने देने वाली वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाश समुद्रीमाता मंदिर के अंदर घुसे और चांदी का मुकुट,चांदी की मूर्ति और दानपेटी की नगदी सहित 235000 रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए।आरोपी ने एक लाख चालीस हजार का मुकुट और अस्सी हजार की भगवान शिव की मूर्ति और पंद्रह हजार रुपए समुद्री माता के मंदिर और हरीहरेश्वर मंदिर की दान पेटी से चोरी कर फरार हो गया है। मामले में वानगांव पुलिस अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
