
-संगठन की प्रदेश इकाई की घोषणा में होंगे निर्णय : सुशांत केसरवानी
प्रयागराज, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रयागराज व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह होली हुड़दंग परिवार के संग का कार्यक्रम 23 मार्च रविवार को सिविल लाइन पृथ्वी गार्डन में शाम 7 बजे से आयोजित है।
यह जानकारी प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी व शगुन के निदेशक मो. अकरम ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में महापौर, जिलाधिकारी, सांसद, विधायक के साथ प्रयागराज गंगापार, जमुनापार, महानगर के साथ मीरजापुर, वाराणसी, कौशाम्बी, लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर सहारनपुर आदि विभिन्न जनपदों से व्यापारी प्रतिभाग करेंगे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए झूले आदि की व्यवस्था किया गया है। सम्भवतः किसी भी व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम की तुलना में सबसे भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें लगभग 3000 से अधिक व्यापारी एकत्र होंगे और होली की खुशियां मनाएंगे। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा है कि संगठन प्रदेश इकाई की गठन के विषय में भी महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
