
नलबाड़ी (असम), 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रंगाली बिहू की खुशी में पूरा असम उत्साह और उमंग से सराबोर है। ढोल-पेपा की मधुर धुनों से हर बिहू स्थल गूंज रहा है और चारों ओर उत्सव का माहौल छाया हुआ है।
नलबाड़ी के गॉर्डन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक बिहू नृत्यांगनाओं ने एक साथ पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस भव्य आयोजन ने असम की लोकसंस्कृति की समृद्ध विरासत को फिर से जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और बिहू नृत्य का भरपूर आनंद उठाया। राज्य सरकार और स्थानीय संगठनों के सहयोग से यह आयोजन बेहद सफल और आकर्षक रहा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
