– 14 से 16 अक्टूबर तक ‘द स्पोर्ट्स हब’ में आयोजित होगी प्रतियोगिता
– भाग लेेने वाले खिलाड़ियों में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल
कानपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ‘द स्पोर्ट्स हब’ और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच तीसरी स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक ‘टीएसएच’ में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लगभग छह सौ से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें कई नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रतियोगिता के विजेता, उप-विजेता तथा सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ियों को मेडल्स के साथ ही साथ नगद पुरस्कार दिये जाएंगे। यह जानकारी गुरुवार को उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ‘बॉबी’, इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, केटीटीए के सचिव संजय टंडन और ‘टीएसएच’ के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव, डायरेक्टर स्पोर्ट्स आर.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में दी।
यूपीटीटए के अध्यक्ष संजीव पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव और महिला वर्ग में गाजियाबाद की अनिका गुप्ता को प्रथम वरीयता दी गई है। इसी क्रम में कानपुर अद्वित गुप्ता को पांचवीं तथा सत्यम गिरी गुप्ता को आठवीं वरीयता मिली है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग वर्गाें में कानपुर के खिलाड़ियों को कई स्थानों पर वरीयता प्रदान की गई है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर लखनऊ के अतिन रस्तोगी तथा कॉम्पिटिशन मैनेजर कानपुर के अंतरराष्ट्रीय अंपायर संजय टंडन होंगे।
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 अक्टूबर को अपराह्न 12 बजे होगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 15 अक्टूबर को खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इंटरनेशनल टेबल टेनिस प्लेयर गीता टंडन ने बताया कि सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को मेडल्स के साथ ही साथ नगद प्रोत्साहन राशि सम्मानस्वरूप प्रदान की जाएगी।
कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम व तीसरे दिन अपराह्न चार बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मौजूद रहे कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 24 इवेंट होंगे, जिनमें पुरुष व महिला के अलावा बालक-बालिका अंडर- 11, 13, 15, 17 व 19 की एकल स्पर्धा तथा वेटरेंस में 39 से अधिक, 49, 59, 64, 69, 74 आयु वर्ग के पुरुष और महिला वर्ग शामिल है। प्रेस वार्ता में आशीष कपूर, अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम झा, अनुराग जयसवाल, केशव द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, अविनाश यादव, कमलेश यादव, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह