झाबुआ, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजनांर्गत अनुग्रह योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर बुधवार को जिले के 168 हितग्राहियों को 3 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 10236 श्रमिक परिवारों को 225 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का अंतरण किया गया है, और अंतरण की गई उक्त अनुग्रह राशि में जिले के 168 हितग्राही भी लाभान्वित हुए हैं, जिनके पक्ष में रुपए 3 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया गया है।
जिला कलेक्टर नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान एवं जिले के हितग्राहीगण कलेक्टर कार्यालय से लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री से जुड़े।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उनके स्वतंत्रता एवं जनजातीय समाज के उत्थान में योगदान को याद कर कहा गया कि मध्यप्रदेश वीर बलिदानियों की पावन धरा है, जहां पर अनेक वीर सपुतो ने जन्म लेकर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।
मुख्यमंत्री ने टंट्या मामा का स्मरण करते कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, और उनके हित में कार्य कर रही है। सरकार द्वारा सुशासन के माध्यम से श्रमिकों के प्रति पूरी संवेदनशीलता रखते हुए दिवंगत श्रमिकों को सामान्य- रूप से हुई मृत्यु पर 2 लाख रुपये एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये के परिवारों को अनुग्रह द्वारा स्वाभीमानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से भेंट करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा