Madhya Pradesh

जबलपुर : नगरनिगम में लोक अदालत के दौरान 3 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व आया

नगरनिगम में लोक अदालत

जबलपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगरनिगम में लोक अदालत के दौरान 3 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व आया। शनिवार को नगर निगम मुख्यालय एवं सभी संभागीय कार्यालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान करदाताओं को बकाया करों की राशि जमा करने पर भारी छूट प्रदान की गई जिसका लाभ लेने करदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। 4 हजार से अधिक करदाताओं ने बकाया कर जमा कर नगर विकास में सहभागिता दी। करदाताओं ने 3 करोड़ रूपये से अधिक की राशि नगर निगम के ख़ज़ाने में जमा कराई।

निगमायुक्त प्रीति यादव एवं उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि लोक अदालत में सम्पत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट, 50 हजार रूपये से अधिक तथा 1 लाख रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट, 1 लाख रूपये से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top