CRIME

भरेंगाभाठा खार में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार

भरेंगाभाठा खार में जुआ खेलते जुआरी पकड़ाये

रायपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरेंगाभाठा खार में 8 मार्च शन‍िवार को जुआ खेलते 8 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जुआरियों के कब्जे से 21 हजार रुपये नगदी रकम, 52 पत्ती ताश, 5 नग मोबाइल फोन तथा 4 मोटर सायकल जब्‍त किया गया है। जब्‍त मशरूका की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार जुआरियों में प्रवीण कोशले, प्रदीप कोशले, हरवंश कोशले, राकेश कुमार गायकवाड, ज्ञानदास गायकवाड भरेंगाभाठा थाना अभनपुर रायपुर, मयंक सिन्हा निवासी केसरा रानीतराई दुर्ग, नरोत्तम भारती निवासी ग्राम झांकी अभनपुर, विजय पाल निवासी तेलीबांधा पुरैना रायपुर है। जुआरियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top