Uttrakhand

कनिष्ठ सहायक भर्ती के 16 केंद्रों में साढे चार हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

गोपेश्वर में कनिष्ठ सहायक पद की परीक्षा के लिए बैठक लेते हुए एडीएम।

गोपेश्वर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । कनिष्ठ सहायक भर्ती को लेकर चमोली जिले में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 4558 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार 19 जनवरी को कनिष्ठ सहायक संवर्ग की भर्ती परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में फर्नीचर, विद्युत, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में कोई भी अभ्यर्थी और कक्ष निरीक्षक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाएगा। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम बनाया जाएगा जिसमें उनका सामान रखा जाएगा।

परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी में तैनात कार्मिक और परीक्षार्थी के अलावा कोई भी प्रवेश नहीं करेगा। कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के लिए गोपेश्वर में 10, कर्णप्रयाग और गौचर में तीन-तीन सेंटर सहित जनपद में कुल 16 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें जनपद के 4558 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top