RAJASTHAN

सतगुरु टेंऊराम गोशाला में पांच हजार से अधिक भक्तों ने संत संग की गऊ माता की पूजा

सतगुरु टेंऊराम गोशाला में पांच हजार से अधिक भक्तों ने संत संग की गऊ माता की पूजा

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । छोटी काशी में आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में गोपाष्टमी महोत्सव स्वामी भगत प्रकाश महाराज के पावन सानिध्य में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्तिक माह में गोपाष्टमी पर्व पर शनिवार को प्रात 6 से 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जिसके पश्चात 7 से 8 बजे नित्य नियम प्रार्थना,संत महात्माओं के सानिध्य में भजन संकीर्तन किया गया। इसके बाद स्वामी प्रकाश महाराज की ओजस्वी वाणी में सत्संग का श्रवण कराया गया।

अपने प्रवचन के अंतर्गत गुरु महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में गौ माता देवी -देवताओं के रुप में पूजा जाता है। गऊ माता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। गऊ माता की तन मन से सेवा करने से 33 कोटि देवी देवताओं की उपासना का फल प्राप्त होता है। शनिवार को गोपाष्टमी के पावन दिवस पर भगवान श्री कृष्ण नन्द बाबा से आज्ञा ले कर गऊ माता को यमुना नदी पर जल पिलाने ले गए थे। सत्संग प्रवचन के पश्चात सतगुरु महाराज एवं संत मंडल के साथ काफी अधिक संख्या में प्रेमियों द्वारा सामूहिक रूप से गऊ पूजन, गऊ दान किया गया।

संत मोनूराम महाराज ने बताया कि श्री अमरापुर स्थान द्वारा संचालित मानसरोवर स्थित मांगियावास सतगुरू टेंऊराम गोशाला में सत्संग प्रवचन गऊ पूजन के साथ विशाल आम भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5 हजार से अधिक संत महात्माओं के साथ भक्तों ने संगत की। भक्तगणों ने संत महात्माओं के साथ विधि-विधान से गऊ पूजन किया और उन्हे हरा चारा,गुड,खल,फल आदि खिला कर उनकी आरती की। इस अवसर पर स्वामी मनोहर लाल महाराज,मोनू महाराज ,संत जीतू राम,संत हरीश आदि संतो ने सत्संग में संगत की । इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने भी अमरापुरा गौशाला में पहुंच कर गऊ माता की पूजा अर्चना की। उनके साथ अनेक पार्षद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गऊ माता की पूजा-अर्चना करने के लिए प्रदेशभर के विभिन्न जगहों ने भक्तगण अमरापुरा गौशाला पहुंच और उन्होने गऊ माता की पूजा की। मोनू महाराज ने बताया कि गौ माता की पूजा करने अयोध्या, चेन्नई, दिल्ली, अलवर, सीकर, आगरा, शाहपुरा, फुलेरा, निवाई, चोमू, चाकसू, अजमेर, खैरथल, पंजाब आदि स्थानों से भक्तगण गोशाला पहुंचे और गऊ माता की पूजा के बाद गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top